स्वतंत्र आवाज़
word map

एमएमटीसी में 9.33 प्रतिशत शेयरों की बिक्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 14 June 2013 04:52:18 AM

नई दिल्‍ली। मिनरल और मैटल ट्रेडिंग कारपोरेशन (एमएमटीसी) में भारत सरकार के अंश के 9.33 प्रतिशत विनिवेश के लिए शेयरों की बिक्री प्रकिया गुरूवार को बीएसई और एनएसई में हुई। बिक्री को 1.55 गुना अधिक अभिदान मिला। साठ रूपए के फ्लोर मूल्य के मुकाबले कुल मान्य बोलियो के आधार पर एक शेयर का सूचक मूल्य 60.86 रूपए रहा। सरकार को शेय़र बिक्री की इस प्रकिया से 567.90 करोड़ प्राप्त होने की आशा है।
शेयरों की इस बिक्री के लिए वित्तीय संस्थाओं, खुदरा निवेशकों और कुछ विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भागीदारी की, इसमें निवेशकों की श्रेणी के आधार पर बीमा कंपनियों की 65 प्रतिशत, बैंकों की 21 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों की 14 प्रतिशत भागीदारी रही। विनिवेश की यह प्रकिया प्रतिभूति अनुबंध विनियम( नियमों) (एससीआरआर) के अंतर्गत जन हिस्सेदारी आवश्यकता के प्रति कंपनी को परिपूर्ण बनाने के लिए की जा रही है। इस बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकर एवेंडूस कैपिटल, आईडीबीआई कैपिटल और आईडीएफसी लिमिटेड थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]