स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 13 August 2013 08:21:02 AM
नई दिल्ली। डॉ अजय छिब्बर ने भारत के स्वतंत्र मूल्यांकन कार्यालय (आईईओ) के पहले महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। यह संस्था योजना कार्यक्रमों, खासतौर से प्रमुख कार्यक्रमों का स्वतंत्र मूल्यांकन करेगी और कार्यक्रमों की प्रभावितकता, प्रासंगिकता तथा इसके प्रभाव का विश्लेषण भी करेगी। उसे सार्वजनिक वित्त पोषण वाले या सरकार की तरफ से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष गारंटी वाले किसी भी कार्यक्रम के स्वतंत्र मूल्यांकन का अधिकार होगा। संस्था को बिना सरकारी हस्तक्षेप के अपनी समीक्षाओं को सार्वजनिक करने का अधिकार भी होगा। आईईओ खुले परामर्श और सिविल सोसायटी तथा जनता के साथ वार्तालाप के जरिए निर्णय करने में सक्षम होगा।
आईईओ की गतिविधियां उसकी वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं, जहां भारत सरकार की सभी नीतियों और कार्यक्रमों का स्वतंत्र मूल्यांकन उपलब्ध रहेगा। संस्था की मूल्यांकन रिपोर्ट को संसद और प्रधानमंत्री कार्यालय में पेश किया जाएगा। आईईओ के महानिदेशक का पद केंद्रीय राज्यमंत्री के बराबर होगा और उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा, जिसे पांच वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। संस्था के कर्मचारियों को चयन बिना किसी हस्तक्षेप के महानिदेशक करेंगे। महानिदेशक के आग्रह पर संस्था को स्वतंत्र एवं समुचित बजट प्रदान किया जाएगा।