स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 27 August 2013 10:09:51 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जन्माष्टमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि इस पवित्र दिन पर हमें भगवान कृष्ण के उपदेशों को याद करना चाहिए, जो शताब्दियों से हमारे लिए प्रेरणा रहे हैं ताकि, हम मन, वचन और कर्म से सही रास्ते पर चलते रहें। प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भगवान कृष्ण के बिना किसी फल की इच्छा किये 'निष्काम कर्म' का संदेश हमें देश में शांति, खुशहाली और प्रगति के लिए नि:स्वार्थ भाव से मिलकर काम करने की प्रेरणा दे।
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर मनाए जाने वाले जन्माष्टमी पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में अंसारी ने कहा कि यह त्यौहार देशभर में उत्साह और धर्मनिष्ठता के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह भगवान कृष्ण के इस महत्वपूर्ण संदेश को याद करने का उचित अवसर है कि जो व्यक्ति किसी से जुडे बिना या किसी घटना से प्रभावित हुए बिना अपने कर्तव्य को कारगर ढंग से पूरा करता है वह जीवन में प्रसन्नता और बंधन से मुक्ति प्राप्त करता है।
उपराष्ट्रपति ने भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर मनाए जाने वाले जन्माष्टमी पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में श्री अंसारी ने कहा कि यह त्यौहार देशभर में उत्साह और धर्मनिष्ठता के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह भगवान कृष्ण के इस महत्वपूर्ण संदेश को याद करने का उचित अवसर है कि जो व्यक्ति किसी से जुडे बिना या किसी घटना से प्रभावित हुए बिना अपने कर्तव्य को कारगर ढंग से पूरा करता है वह जीवन में प्रसन्नता और बंधन से मुक्ति प्राप्त करता है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जन्माष्टमी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में कहा कि जन्माष्टमी बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमें भगवान श्रीकृष्ण का वह सनातन संदेश स्मरण करना चाहिए जिसमें फल की चिंता किए बगैर अपना कर्तव्य निभाने की बात कही गई है। प्रधानमंत्री ने लोगों को जीवन में खुशहाली, शांति और विकास की शुभकामनाएं दी।