स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश प्रस्‍तावों को मंजूरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 27 September 2013 09:42:05 AM

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के लिए 2000.49 करोड़ के 15 प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी है। सत्‍ताईस 27 अगस्‍त 2013 को आयोजित एक सम्‍मेलन में विदेशी निवेश प्रोत्‍साहन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों के आधार पर लगभग 2000.49 करोड़ रूपए की लागत के 15 प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्‍त आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति के विचारार्थ 10668.00 करोड़ लागत के दो प्रस्‍तावों की अनुशंसा की है। ये दो प्रस्‍ताव हैं- भारत ढांचागत अनुदान 2, मुंबई के लिए प्रस्‍तावित ट्रस्‍टी के रूप में मैसर्स आईडीएफसी ट्रस्‍टी कंपनी लिमिटेड तथा मैसर्स मिलान इंकॉरोपोरेशन अमेरिका।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]