स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 5 November 2013 07:59:47 AM
नई दिल्ली। मोबाइल नंबर बदले बिना सेवा प्रदाता कंपनी बदलने (एमएनपी) से जुड़ी अर्जियों में बढ़ोत्तरी हुई है। मोबाइल सेवाप्रदाता कंपनियों के ताजा आंकड़ों के अनुसार मोबाइल नंबर बदले बिना सेवा प्रदाता कंपनी बदलने (एमएनपी) से जुड़ी अर्जियां सितंबर माह के अंत तक 102.49 मिलियन हो गयीं।
एमएनपी जोन-1 (उत्तर एवं पश्चिमी भारत) में उपभोक्ताओं ने कंपनी बदलने संबंधी सबसे ज्यादा अर्जियां दीं, जिसमें राजस्थान में 10.15 मिलियन और गुजरात में 8.86 मिलियन उपभोक्ताओं ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी बदलने संबंधी अर्जियां दीं।
एमएनपी जोन-2 (दक्षिण एवं पूर्वी भारत) ने सबसे ज्यादा अर्जियां कर्नाटक में (11.84 मिलियन) आईं, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9.30 मिलियन उपभोक्ताओं ने कंपनी बदलने में रुचि दिखाई। सितंबर 2013 में कुल 2.29 मिलियन उपभोक्ताओं ने इस संबंध में अपनी अर्जियां विभिन्न कंपनियों को दीं।