स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 18 January 2014 08:11:00 PM
नई दिल्ली। भारत सरकार ने देश की सभी ग्राम पंचायतों से इस साल जनवरी और अगले महीने फरवरी में किसी भी दिन लोगों से संबंधित आर्थिक कार्यक्रमों के बारे में विशेष ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने के लिए कहा है। सरकार ने जोर दिया है कि इन बैठकों में कृषि, बागवानी, डेयरी, मत्स्य पालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष (बीआरजीएफ), जल-संभर, भू-संरक्षण, सिंचाई, विद्युतीकरण, हथकरघा, हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, लघु एवं सूक्ष्म उद्यम आदि से संबंधित कार्यक्रमों के प्रभारी मौजूद रहें।
जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी बैठकों की तारीखों के अनुसार तालमेल बनाएंगे, ताकि सभी ग्रामसभा की बैठकों में उपरोक्त पदाधिकारी भाग ले सकें। सभी विभागों, योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभारी ग्रामसभा की बैठकों में अवश्य हिस्सा लेंगे, क्योंकि इससे इन योजनाओं की गति में सुधार होगा और कार्यक्रमों में पारदर्शिता भी आयेगी तथा कार्यक्रमों का परिणाम अधिक प्रभावी रूप से निकल कर आयेगा। ग्राम पंचायतों से ब्लॉक और जिला प्रशासन के सहयोग और खासतौर से किसी मामले में असहयोग की रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। बैठक में असहयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। विशेष ग्राम सभा बैठकों का उद्देश्य, ग्रामसभाओं को अधिक सक्रिय बनाने के साथ-साथ लोगों को अधिकार संपंन और पंचायतों को जवाबदेह बनाना है।