स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 21 January 2013 06:27:45 AM
नई दिल्ली। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद की प्रेरणा से राजधानी में अनेक सेवा कार्य किए गए, जिनमें युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही। एक ओर जहां इंद्रप्रस्थ योगक्षेम सेवा न्यास व नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन के सहयोग से उत्तरी दिल्ली के प्रशांत विहार रोहिणी में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकड़ों लोगों ने मधुमेह, बीपी, हृदय रोग, हड्डी व नेत्र संबंधी रोगों की जांच कराई, वहीं दूसरी ओर हिंदू हेल्प लाइन दिल्ली तथा प्रगति पथिक सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में युवाओं ने रक्तदान कर स्वामीजी के चरित्र को जीवन में धारण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंहल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की किसी एक भी शिक्षा को यदि किसी ने अपने जीवन में उतार लिया तो उसका उद्धार निश्चित है। उनका कहना था कि जब तक मेरे देश का एक भी व्यक्ति भूखा, अशिक्षित या रोगी रहेगा, तब तक यदि कोई स्वर्ग का राज्य भी दे तो भी मुझे अस्वीकार्य है।
स्वामी विवेकानंद शार्द्ध सती (150वीं जयंती) के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए इन सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि स्वामीजी के संदेशों को देश की युवा शक्ति के रोम-रोम में अंकित करने तथा उनके नर सेवा नारायण सेवा के अमोध मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इन कार्यक्रमों में युवाओं विशेषकर महिलाओं की भूमिका सराहनीय थी। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर अन्नपूर्णा मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति कभी भी थकान महसूस नहीं करता है तथा राष्ट्र धर्म व समाज की सेवा में सदा अग्रणी रहता है।
इंद्रप्रस्थ योगक्षेम सेवा न्यास के कार्याध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यूं तो न्यास के दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर 17 बाल संस्कार केंद्र, 16 सिलाई-कढ़ाई केंद्र व लगभग दो दर्जन से अधिक अन्य स्थाई सेवा केंद्र चल रहे हैं, जिनसे 1200 से अधिक परिवार लाभांवित हो रहे हैं, किंतु वर्ष में अनेक बार ऐसे आयोजनों के माध्यम से भी लोगों की सेवा करने का विहिप को अवसर मिलता है। इस अवसर पर विहिप के क्षेत्रीय सगठन मंत्रीकैलाश सिंहल, प्रांत उपाध्यक्ष सरदार उजागर सिंह, न्यास के अध्यक्षदेवेश गुप्ता तथा मंत्रीजगन्नाथ बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्वास्थ्य जांचशिविर में प्रख्यात केन्सर सर्जन डॉ एस सी एल गुप्ता, विहिप दिल्ली के अध्यक्षस्वदेश पाल गुप्ता, हिंदू हेल्प लाइन दिल्ली के संयोजक दीपक कुमार, सह संयोजक शैलेंद्र जायसवाल व प्रगति पथिक सोसाइटी के प्रवीण नारंग के अतिरिक्त इंडियन रेड क्रास सोसाइटी व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों के दल ने भाग लिया तथा लगभग 300 युवक-युवतियों व जन सामान्य ने रक्तदान किया।
‘दधीचि रक्तदान कार्यक्रम’ पूर्व सांस्कृतिक केंद्र लक्ष्मी नगर दिल्ली में कैंसर सर्जन डॉ एससीएल गुप्ता (बत्रा अस्पताल) ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान कार्यक्रम शुरू किया। डॉ गुप्ता ने कहा कि जो-जो चिकित्सा उपचार के लिए अपने घर के निकट नगरों से दूर इलाज करवाते हैं, उन्हें भारी संकट का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें रक्त की आवश्यकता पूर्ति के लिए उतनी संख्या में निकट संबंधी व्यक्ति प्राप्त नहीं होते। हिंदू हेल्प लाईन एवं प्रगति पथ के दधीचि रक्तदान से इस आवश्यकता की पूर्ति का प्रयास किया जा रहा है।
जाति, पंथ, लिंग, पदो एवं सामाजिक भेदों को भुलाकर दधीचि रक्तदान के बैनर तले रक्त देने के लिए लोग एकत्र हुए, ताकि जिनके रक्तदान से पात्रों की सहायता कर उनके प्राण बचाए जा सकें। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों, रक्त बैंकों में यह रक्त पहुंचाया जाएगा। दधीचि रक्तदान का रक्त हिंदू हेल्प लाइन में सूचीबद्ध चिकित्सालयों में हिंदू हेल्प लाईन के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राप्त हो सकेगा। रक्तदान कार्यक्रम में विजय मोहन, विपुल मोहन, आकांक्षा गुप्ता, पूनम जिंदल, लोकेश, सोनाली, स्मृद्धि चावला, गौरव तिवारी और हिंदू हेल्प लाईन पूर्वी दिल्ली के विनोद, दक्षिणी दिल्ली के जयनारायण, संदीप आहूजा की प्रमुख रूप से सहभागिता रही।