स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 10 April 2015 06:21:26 AM
नई दिल्ली। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर कॉलिन बार्नेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली के कृषि भवन में कृषि राज्यमंत्री मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया से भेंट की। ऑस्ट्रेलिया से आए प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया ने विभिन्न क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता में सहायता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के उच्च कुशल कृषि क्षेत्र की विशेषज्ञता और तकनीक का उल्लेख किया।
मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया विश्व के विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में कृषि सामग्रियों का आयात कर रहा है और भारत, सोयाबीन, सोयाबीन काजू, छोले, नारियल, नारियल तेल, अदरक, अंगूर, मूंगफली, मसूर की दाल, संतरे और सब्जियां निर्यात करने की स्थिति में है। उन्होंने इन वस्तुओं का भारत से आयात करने पर विचार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ खासतौर पर बागबानी और मत्स्य के क्षेत्र में कृषि प्रसंस्करण और उत्पादकता वृद्धि के साथ-साथ वेयर हाउस जैसे प्रचालन क्षेत्रों में सहयोग करने का इच्छुक है। ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्रालय के अधिकारियों को ऑस्ट्रेलिया आने और खाद्यान के भंडारण और प्रचालन तंत्र के लिए किए जाने वाले कार्य के मॉडल का अध्ययन करने के लिए आमंत्रित किया।