स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-वियतनाम में रक्षा सहयोग पर हस्ताक्षर

मनोहर पार्रिकर और वियतनाम के रक्षामंत्री में बातचीत

दोनो पक्षों में रक्षा सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 May 2015 04:12:23 AM

indo-vietnam signature on defense cooperation

नई दिल्ली। भारत और वियतनाम ने 2015-2020 के लिए रक्षा सहयोग पर संयुक्त विजन वक्तव्य पर हस्ताक्षर किया है। संयुक्त विजन वक्तव्य में मनोहर पार्रिकर तथा वियतनाम के रक्षामंत्री जनरल फूंग क्वांग थान ने नई दिल्ली में शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के दौरान हस्ताक्षर किए। दोनों रक्षामंत्रियों की उपस्थिति में दोनों देशों के तटरक्षकों के बीच सहयोग पर सहमति पत्र पर ये हस्ताक्षर किए गए। वियतनाम के रक्षामंत्री जनरल फूंग क्वांग थान भारत के रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर के आमंत्रण पर भारत की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर हैं। शिष्टमंडल स्तरीय बातचीत में दोनो पक्षों ने समुद्री सुरक्षा सहित रक्षा सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। दोनों देशों ने पारस्परिक लाभ के लिए चालू रक्षा सहयोग कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]