स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 9 July 2015 01:01:42 AM
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग रविवार 22 जुलाई 2015 को 41 केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2015 आयोजित करेगा। आयोग ने स्वीकृत उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर ई-एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। उम्मीदवारों को 24 जून 2015 को जारी प्रेस नोट के माध्यम से परीक्षा के लिए अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह पहले ही दी जा चुकी है। ऑनलाइन सर्वरों में तकनीकी समस्याओं के कारण जिन उम्मीदवारों को 12.07.2015 को होने वाली सीएपीएफ (एसी) परीक्षा के लिए अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई हो, उनसे कहा गया है कि वे यूपीएससी के वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध वेन्यू इंफॉरमेशन लिंक पर लॉगिन करें।
संघ लोक सेवा आयोग की सूचना के अनुसार अपना आरआईडी संख्या तथा जन्मतिथि का उपयोग करने से उम्मीदवार को परीक्षा स्थल की विस्तृत जानकारी निर्देशों के साथ दी जाएगी। उम्मीदवार वैन्यू इंफॉरमेशन डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकालें और इसके साथ आवंटित परीक्षा स्थल पर दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा वैध पहचान प्रमाण (मूल) के साथ रिपोर्ट करें। ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा के समय परीक्षा निरीक्षक एक अंडरटेकिंग भरने को कहेगा। सभी परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वैसे उम्मीदवारों को अनुमति दें, जो अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके पास वेन्यू इंफॉरमेशन का प्रिंटआउट है और जो परीक्षा के समय परीक्षा निर्देशक द्वारा प्रस्तुत अंडरटेकिंग को भरने के इच्छुक हों।