स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 17 May 2016 03:02:30 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने तिरुपति में भारतीय पाक कला संस्थान की शुरूआत की है। भारतीय पाक कला संस्थान तिरुपति में अगस्त 2016 से पाक कला में तीन वर्षीय बीएससी पाठ्यक्रम का पहला अकादमिक सत्र शुरू होगा। पर्यटन मंत्रालय के पास होटल प्रबंधन संस्थानों और उससे संबंधित अन्य संस्थानों की पूरी श्रृंखला मौजूद है, लेकिन इस बात की आवश्यकता बराबर महसूस की जाती रही है कि उच्चस्तर पर एक ऐसी संस्थागत प्रणाली विकसित की जाए, जो पाक कला के विशेषज्ञों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करे। इस कमी को दूर करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।
भारतीय व्यंजन पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय हैं। भारत में पाक कला पर्यटन का बाज़ार बढ़ रहा है और भारतीय पारंपरिक पाक कला के प्रति अंतरराष्ट्रीय आकर्षण लगातार विकसित हो रहा है। इस क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए एक ऐसी संस्थागत प्रणाली की आवश्यकता थी, जिसके जरिए प्राचीन और पारंपरिक पाक कला के हजारों दस्तावेजों को सुरक्षित किया जा सके। भारतीय पाक कला संस्थान तिरुपति में विशेष रूप से पाक कला से संबंधित नियमित पाठ्यक्रम चलाया जाएगा। यह पाठ्यक्रम स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की डिग्री प्रदान करेगा। इसके अलावा भारत की प्राचीन और पारंपरिक पाक कला को सुरक्षित करने का दायित्व भी संस्थान को दिया गया है। संस्थान में छात्रों को पाक कला से संबंधित विभिन्न आधुनिक अवधारणाओं और प्रौद्योगिकियों से परिचित कराया जाएगा।