स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 08 February 2013 09:06:35 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 11 और 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। राज्यपालों का यह 44वां सम्मेलन है और प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में होने वाला इस प्रकार का पहला सम्मेलन है। सम्मेलन में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 30 राज्यपाल और उप-राज्यपाल भाग लेंगे। सम्मेलन में प्रधानमंत्री, केंद्रीय रक्षा, वित्त, कृषि, गृह, मानव संसाधन विकास, शहरी विकास, जल संसाधन मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अध्यक्ष भी भाग लेंगे।