स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 30 July 2016 04:20:31 AM
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल को सेवाविस्तार देते हुए रेलवे बोर्ड का पुन: अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। एके मित्तल को 31 दिसंबर 2014 को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष तथा भारत सरकार के पदेन प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से पहले एके मित्तल रेलवे बोर्ड के सदस्य रहे। उन्होंने दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली मुख्यालय के महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया और दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मुख्यालय के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार भी संभाला। एके मित्तल भारतीय रेल सेवा भंडार के 1976 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने भारतीय रेलवे के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
एके मित्तल ने अध्यक्ष रेलवे बोर्ड एवं भारत सरकार के पदेन प्रमुख सचिव के रूप में 1 जनवरी 2015 को कार्यभार ग्रहण किया था। वे सदस्य कार्मिक और भारत सरकार के पदेन सचिव के रूप में रेलवे बोर्ड में कार्यरत रहे थे। दिनांक 7 जुलाई 1956 को जन्मे एके मित्तल इंजीनियरिंग में स्नातक (आनर्स) हैं। भारतीय रेलवे भंडार सेवा के 1976 बैच के अधिकारी एके मित्तल ने भारतीय रेलों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने निदेशक भंडार, कार्यपालक निदेशक सतर्कता और कार्यपालक निदेशक भंडार रेलवे बोर्ड में कार्य किया है। उन्होंने उत्तर रेलवे में मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में कार्य किया। वे पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक एवं दक्षिण मध्य रेलवे सिकंद्राबाद और डीजल लोकामोटिव वर्क्स, वाराणसी में भंडार नियंत्रक रहे हैं। रेलवे बोर्ड में सदस्य कार्मिक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वह दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली में महाप्रबंधक के पद पर थे। उन्होंने तीन बड़ी रेलों दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला है।