स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 13 September 2018 06:50:18 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने आज देश का पहला नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप लांच किया और कहा है कि यह मोबाइल ऐप निर्धन एवं कमजोर तबकों के छात्रों को एक सुगम, आसान और बाधामुक्त छात्रवृत्ति प्रणाली सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्रवृत्तियां नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत जरुरतमंद छात्रों के बैंक खातों में सीधे दी जा रही हैं, जिसने यह सुनिश्चित किया है कि दुहराव एवं राजस्व चोरी की कोई गुंजाइश न रहे। मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगा एवं छात्रवृत्तियों के लिए एक पारदर्शी तंत्र को सुदृढ़ बनाने में सहायता करेगा।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि यह मोबाइल ऐप छात्रों के लिए कई प्रकार से लाभदायक होगा, छात्र अपने मोबाइल ऐप पर विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में सभी प्रकार की सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे, वे अपने घर में ही बैठकर छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे, छात्र इस मोबाइल ऐप पर अपने लिए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे, छात्र अपने आवेदन, छात्रवृत्तियों के संवितरण आदि की स्थिति की जानकारी भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों, पहाड़ी क्षेत्रों, पूर्वोत्तर के छात्रों को इससे सबसे अधिक लाभ पहुंचेगा। मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुका है, इसने बिचौलियों को समाप्त कर दिया है और प्रत्येक योजना का लाभ बिना किसी बाधा के जरुरतमंदों के पास सीधे पहुंचा रहा है।