स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 6 December 2018 02:34:30 PM
नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय के रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने अधिकारी पदों पर खिलाड़ियों और कोचों की पदोन्नति के लिए एक उदार नीति बनाई है, इसके तहत उन खिलाड़ियों और कोचों को बारी से पहले तरक्की दी जाती है, जिन्होंने खेलों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हों। जिन खिलाड़ियों ने कम से कम दो बार ओलंपिक में देश का नेतृत्व किया हो और राष्ट्रमंडल खेलों या एशियाई खेलों में कम से कम एक पदक जीता हो या जिन्हें अर्जुन या राजीव गांधी खेल रत्न प्राप्त हुआ हो, उन खिलाड़ियों को बारी से पहले तरक्की देने का प्रावधान किया गया है।
रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की पदोन्नति हेतु उदार नीति का पहला लाभ भारतीय महिला कुश्ती टीम के मुख्य कोच कुलदीप सिंह को प्राप्त हुआ है, जिन्हें तरक्की देकर उत्तर रेलवे ने सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक बनाया है। यह राजपत्रित पद है। रियो ओलंपिक्स की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और राष्ट्रमंडल खेल 2018 तथा एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट, दोनों रेलवे में काम करती हैं और कुलदीप सिंह की शागिर्द हैं। इस नई नीति के तहत भारतीय रेल की डबल ओलंपियन एथलीट सुधा सिंह को तरक्की देकर भारतीय रेल में अफसर बनाया गया है। रेल मंत्रालय के इस कदम से खिलाड़ियों और कोचों को बेहतर प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन मिलेगा और भारतीय खेलों को नई ऊंचाईयां मिलेंगी।