स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल मार्गरेट अल्वा शुक्रवार को घुल-मिल कर बच्चों के बीच रहीं। इसी के साथ राजभवन में वसंतोत्सव 2011 के कार्यक्रम, स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता के साथ शुरू हो गए हैं। मार्गरेट अल्वा ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को कैप भेंट की और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए। राज्यपाल ने शनिवार को सवेरे प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के कृषि, उद्यान एवं पशुपालन मंत्री भी उपस्थित थे।
प्रतिवर्ष एक नए रूप में उभरकर लोकप्रिय हो रही राजभवन की पुष्प प्रदर्शनी 'वसंतोत्सव 2011' में चित्रकला प्रतियोगिता के लिए 15 से अधिक विभिन्न स्कूलों के कक्षा आठ तक के 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इनमें 97 बच्चे विभिन्न शारीरिक और मानसिक कमजोरी जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कल्पना को कलात्मक स्वरूप देने का प्रयास करने राजभवन पहुंचे। इनमें बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग राजपुर रोड से 87 और शार्प मैमोरियल के 10 बच्चे शामिल हैं।
शाम को राज्यपाल ने दीप प्रज्जवलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। राजभवन के प्रेक्षागृह में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायिका बसंती विष्ट ने जागर और अन्य लोक कलाकारों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मार्गरेट अल्वा के पति निरंजन अल्वा, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिष्ट, राज्यपाल के सचिव अशोक पई, अपर सचिव राज्यपाल अरूण कुमार ढौड़ियाल, अपर सचिव उद्यान जेएस पांडे, एडीसी वीके कृष्ण कुमार सहित उद्यान, संस्कृति विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे