स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मूल्यवर्द्घित कर (वैट) की वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सरकार के दोहरे प्रयासों के बावजूद विभिन्न निर्यात संवर्धन संगठनों ने दावा किया है, कि राज्य के उत्पाद शुल्क विभाग ने अभी तक बकाया राशि वापस नहीं की है। विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र किए गए आंकड़ों के मुताबिक यह राशि करीब चार सौ करोड़ रुपये है। उदाहरण के लिए चमड़ा क्षेत्र में कुल बकाया वैट वापसी राशि 2005-06 से लेकर अभी तक सालाना अस्सी करोड़ रुपये के आस-पास है, जबकि इंजीनियरिंग क्षेत्र में कुल बकाया वैट वापसी राशि 2005-06 से लेकर 2007-08 तक करीब दो सौ करोड़ रुपये है और जूट निर्यात इकाई में करीब दस करोड़ रुपये है।