स्वतंत्र आवाज़
word map

आगरा, मथुरा में पर्यटन सुविधाओं का विकास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा में गोवर्धन तथा वृंदावन क्षेत्र के समेकित विकास को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोवर्धन में परिक्रमा मार्ग के सुधार तथा दर्शनार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि वे इस संबंध में एक माह में कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। 
मुख्यमंत्री ने सचिवालय एनेक्सी में मथुरा-वृंदावन तथा आगरा विकास प्राधिकरणों के कार्य-कलापों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आगरा में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हेतु अधिकारी सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने ताजमहल के आस-पास के क्षेत्र के त्वरित सुधार पर बल देते हुए यह निर्देश भी दिए कि ताजमहल के समीप ‘ताज नेचर पार्क’ का शीघ्र विकास किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा और आगरा में पर्यटन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने और देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना पर भी कार्य किया जाए।
अखिलेश यादव ने मथुरा में गोवर्धन तक जाने वाले मुख्य मार्ग कोसी-नंदगांव-बरसाना, मथुरा से गोवर्धन, वृंदावन-छटीकरा राधाकुंड मार्गों के अलावा मथुरा-सौंख मार्ग तथा गोवर्धन-सौंख मार्ग के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के चारों ओर विश्राम स्थल, पेयजल व्यवस्था, सुलभ शौचालय, मार्ग प्रकाश तथा विद्युतीकरण के कार्यों के लिए समेकित योजना बनाने को सैद्धान्तिक स्वीकृति भी प्रदान की। 
बैठक में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव आवास शंभूनाथ शुक्ला, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वीके पँवार, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एलबी पांडेय, निदेशक आवास बंधु एससी मिश्र, विधायक प्रदीप माथुर, बृज फाउंडेशन के विनीत नारायण आदि भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]