स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय चुनाव आयोग को राष्‍ट्रीय प्रवर्तक स्‍टार ट्रॉफी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग को इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के लिए ईएमपीआई-इंडियन एक्‍सप्रेस की ‘राष्‍ट्रीय प्रवर्तक स्‍टार ट्रॉफी’ प्रदान की गई है। भारतीय अंतरर्राष्‍ट्रीय केंद्र, नई दिल्‍ली में 4 मई 2012 को आयोजित कार्यक्रम में योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने यह पुरस्‍कार प्रदान किया। भारतीय चुनाव आयोग को यह पुरस्‍कार ‘विश्‍व के सबसे बड़े लोकतंत्र में इलेक्‍ट्रॉनिक मतदान लागू कर चुनाव प्रक्रिया का स्‍वरूप बदलने’ के लिए दिया गया है, जिसे चुनाव आयोग की ओर से डॉ आलोक शुक्‍ला ने प्राप्‍त किया।
इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को विशिष्‍ट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ उन आवश्‍यकताओं को शामिल करके विकसित किया गया है, जो विविध भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए गोपनीयता के पहलुओं से निपटने, प्रतियोगियों द्वारा प्रमाणीकरण, गलत, नकली मतदान को रोकने, व्‍यक्तियों, राजनीतिक दलों एवं चुनाव प्रबंधकों के चुनाव स्‍थल एवं परिवहन के दौरान चालाकीपूर्ण हितों के विरुद्ध सुरक्षा जैसी कठोर संवैधानिक अपेक्षाओं को पूरा करने के अनुकूल है। पुरस्‍कार की जूरी में अरुण मैरा और एन विट्ठल, पद्म भूषण शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]