स्वतंत्र आवाज़
word map

लखनऊ में आशा के गहनों की प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

प्रदर्शनी-exhibition

लखनऊ। आर्ट कैरेट ने लखनऊ में भी अपने गहनों का प्रदर्शन किया है। शाहनजफ रोड पर लॉ पैलेस सरोवर पोर्टिको में 23 नवंबर तक आशा कमल मोदी का नया सेमी प्रेंसिस ब्राईडल ज्वैलरी कलैक्शन 'विवाह' देखा जा सकता है। आशा का कहना है कि 'विवाह' सही मायने में अपने आप में पहला संग्रह है जो कि नव वधु की भविष्य की सुखद कल्पनाओं और नए जीवन के आरम्भ का साकार रूप है। इससे हर नव वधु अपने विवाह की पावन बेला पर सुसज्जित होना चाहेगी। इस अवसर पर आर्ट कैरेट पहली ज्वैलरी पुस्तिका भी लाँच कर रहे हैं। आर्ट कैरेट अपनी अद्वितीय कारीगरी और बेजोड़ डिजाईनों से न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बेहद लोकप्रिय हैं। विवाह कलैक्शन में हल्के भारी सब प्रकार के सैट प्रदर्शित किए गए हैं।
आशा कमल मोदी गहनों और औरत के संबंधों की गहन व्याख्या करते हुए कहती हैं कि हर औरत खूबसूरत है परंतु आभूषणों के बिना उसकी खूबसूरती संपूर्ण नहीं है और तब, जब सोने और हीरे के आभूषण आज के दौर में हर किसी की पहुंच में नहीं है, तो उस चाह को पूरा करने के लिए आर्ट कैरेट ने, सोने की जगह चांदी का उपयोग कर, प्रेशिस और सेमी प्रेशिस स्टोन जेड़, जरकान, सिटरिन, सफायर, एमरालंड और पर्ल का इस्तेमाल हुआ है और उस पर 6 माइकान 22 कैरेट सोने की परत चढ़ी है। कुंदन वर्क की अतिउत्तम कारीगरी और डिजाईन इस संग्रह की विशेषता है। इसके अतिरिक्त साउथ इण्डियन टैम्पल ज्वैलरी, इनेमल वर्क भी इस संग्रह में देखा जा सकता है।
आशा कहती हैं कि आर्ट कैरेट ज्वैलरी उस समय बाजार में पेश की गई थी जब सेमी प्रेशिस ज्वैलरी का नाम भारत में नहीं जाना जाता था और सोना ही एक मात्र विकल्प माना जाता था। आभूषणों में इस्तेमाल के लिए आज न सिर्फ भारत में बल्कि यूके, यूएसए में भी आर्ट कैरेट सेमी प्रेशिस ज्वैलरी में जाना माना नाम है। उनका दावा है कि आर्ट कैरेट भारत में सबसे बड़े सेमी प्रेशिस ज्वैलरी के रिटेलर हैं और रिसेशन के इस दौर में भी आर्ट कैरेट ने अपना 30 प्रतिशत का सेल्स में इजाफा पाया है। वे इसका श्रेय ग्राहको में बढ़ती जागरूकता और इस ज्वैलरी मिली वैरायटी तथा सोने के बढ़ते भाव को देती हैं। भारत में आर्ट कैरेट के 12 स्टोर हैं। ग्राहक, आर्ट कैरेट की वेबसाईट www.artkarat.com पर भी आनलाईन शॉपिंग कर सकते हैं।
आशा मोदी को उनके काम के लिए प्रेसिडेंट अवार्ड फॉर डिजाईनर्स, फिक्की 2005 और बेस्ट डिजाईनर (जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) से सम्मानित किया जा चुका है। आशा कमल मोदी की बनाई कलैक्शन 10 से ज्यादा बॉलीबुड फिल्मों में इस्तेमाल की जा चुकी हैं, जिनमें देवदास, मानसून वेडिंग, काम-सूत्र, जुबेदा और रेखा की यात्रा भी शामिल हैं। आशा कमल मोदी की संग्रह कलैक्शन 'विवाह' हजरतगंज, लखनऊ में प्रात: 11 से सायं 8 बजे तक प्रदर्शित की जा रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]