स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा ने लोक सभा में बताया है कि रेलों पर विभिन्न कोटियों में शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित लगभग 5900 पद रिक्त हैं। शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए आरक्षित संरक्षा कोटियों के कतिपय पदों के संबंध में संबंधित प्राधिकारी से छूट के लिए मांग की जा रही थी। रेल राज्य मंत्री ने सदन को यह भी जानकारी दी कि रेलों की सभी फील्ड इकाइयों ने शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित कोटा की बैकलॉग रिक्तियों को भरने के लिए एक विशेष भर्ती अभियान चलाया है। यह कदम उच्च न्यायालय, दिल्ली के 7 मार्च, 2012 को 2005 की रिट याचिका (सी) सं.-23123 में इस प्रक्रिया को छ: माह की अवधि के भीतर पूरा करने के दिए गए निदेश के अनुपालन में भी है।