स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मुंबई। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को 'एशियन कैप्टन ऑफ फाइनेंस' की सूची में नामांकित किया गया है। यह सूची विश्लेषकों के बीच किये गये एक सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गई है और इसे इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर मैग्जीन ने आयोजित किया है। इस सूची में दो भारतीयों के नाम शामिल हैं और पुरी इस सूची में शामिल होने वाले अकेले भारतीय बैंकर हैं। दूसरा नाम रिलायंस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम घोष का है। पुरी का नाम उन 7 बिजनेस लीडर्स में शामिल है जिन्हें विश्लेषकों ने सबसे अधिक अंक दिये हैं।
पुरी के अतिरिक्त एशिया से तीन अन्य बैंकरों का नाम 'एशियन कैप्टन ऑफ फाइनेंस' की सूची में शामिल है-द चाइना मर्चेंट्स बैंक कंपनी (ग्रेटर चाइनीज) के मा वेहुआ, शिनहान फाइनेंशियल ग्रुप (दक्षिणी कोरिया) के रा उआंग चांग और बैंक मंदिरी (दक्षिण पूर्व एशिया) के अगुस मार्तवारडाजो। मैग्जीन का इस प्रकार का यह पहला सर्वेक्षण था जिसमें खरीद-बिक्री में संलग्न विश्लेषकों से एशिया भर में पांच क्षेत्रों बैंक, ब्रोकर्स, एसेट मैनेजर्स एण्ड एक्सचेंजेज, इंश्योरेंस-जीवन एवं साधारण और रीयल इस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ वित्तीय कार्यकारियों की पहचान करनी थी।
मैग्जीन ने कहा है कि, 'हाल के वर्षों में वित्तीय उद्योग में व्यापक बदलाव आया है। एशिया की कंपनियां खोजपरक होने के साथ-साथ अपने क्षेत्र में अग्रणी बन चुकी हैं, अब वे सिर्फ पश्चिमी देशों की प्रक्रियाओं और उत्पादों की नकल नहीं करती हैं।' बैंक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह तकनीकी का उपयोग करता है और इसके माध्यम से वह अपने ग्राहकों को विश्व स्तर की सेवाएं प्रदान करता है। पिछले 15 वर्षों में बैंक अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में पूरी तरह सफल रहा है और बैंक की लाभप्रदता और संपत्ति की गुणवत्ता में भी काफी वृद्धि हुई है।