स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल पुनिया ने रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विवेक सहाय से मुलाकात कर बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र की रेलवे से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की और उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की। प्रमुखतः बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर कैफियत और गोरखधाम एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के ठहराव, बाराबंकी-देवां मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज, बाराबंकी निवासी 12 लोगों की ऊंचाहार रेलवे क्रोसिंग पर हुई दुर्घटना के मृतक आश्रितों को नौकरी, बाराबंकी रेलवे स्टेशन का मॉडल रेलवे स्टेशन में क्रमोन्नतीकरण, बुढ़वल (रामनगर) स्टेशन पर गोरखपुर इंटरसिटी का ठहराव, बुनकरों को माल लाने-ले जाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि, धार्मिक आस्था से जुड़े अयोध्या, देवां शरीफ और नेमिषारण्य के लिए नई रेलवे लाईन, बाराबंकी-कानपुर के मध्य मेमू ट्रेन, इटावा में स्वीकृत रेलवे ओवर ब्रिज का जल्द निर्माण, बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा का क्रमोन्नतीकरण आदि विषयों पर स्तृत चर्चा हुई। रेल राज्यमंत्री ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।कबीर संत कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने सांसद एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अयोग पीएल पुनिया से मुलाकात की। कबीर जन कल्याण मंच दिल्ली के अध्यक्ष दलीप सिंह लागायन, महासचिव त्रिलोकचन्द, संस्थापक आरके दहिया, सचिव सीताराम रंगा आदि ने मुलाकत कर मंच के 25 दिसम्बर, 2010 को होने वाले 11वें वार्षिक मंगल-मिलन समारोह का निमंत्रण दिया और पीएल पुनिया को आयोग का अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए स्वागत किया।