स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 04 March 2013 07:08:50 AM
मुंबई। सहारा म्यूचुअल फ़ंड ने सहारा वेल्थ प्लस फंड के अंतर्गत 2.50 रुपए प्रति यूनिट डिविडेंड और सहारा टैक्स गेन फंड के अंतर्गत 2 रुपए प्रति यूनिट डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड निवेशक को उसके हाथों में कर-मुक्त मिलेगा। डिविडेंड भुगतान पे-आउट के लिए रिकार्ड डेट 7 मार्च 2013 है।
सहारा ने अपने ई-मेल में बताया है कि सभी यूनिट होल्डर्स, बेनीफिशियल ऑनर्स स्कीम के डिविडेंड विकल्प के अंतर्गत जिनका नाम रिकार्ड डेट की समाप्ति से पूर्व यूनिट होल्डर्स बुक के रजिस्टर में दर्ज होगा, वह इस डिविडेंड के अधिकारी होंगे। डिविडेंड राशि की यूनिट्स में पुनर्निवेश का यदि चयन किया जाता है, तो वह रिकार्ड डेट वाले दिन के तत्काल बाद एक्स-डिविडेंड एनएवी की रिकार्ड डेट पर किया जाएगा। विगत प्रदर्शन भविष्य में कायम रह भी सकता है और नहीं भी। डिविडेंड के पेमेंट के अनुवर्ती स्कीम के डिविडेंड का विकल्प का एनएवी पे आउट और स्टेटरी लेवी के स्तर पर गिर जाएगा, यदि कुछ ऐसा होता है।
सीईओ-सहारा म्यूचुअल फंड नरेश कुमार गर्ग ने डिविडेंड की घोषणा करते हुए कहा कि सहारा वेल्थ प्लस फंड एक खास तरह का फ़ंड है, जो बहुत ही खास श्रेणी वाली कंपनियों का निर्धारण करता है, जहां इक्विटी पर रिटर्न एक निश्चित दी हुई सीमा से ऊपर हो। वर्तमान में पोर्टफोलियो कंपनियों का औसत 26 प्रतिशत से ऊपर है, जो कि पोर्टफोलियो में शामिल इन कंपनियों की भीतरी मजबूती को दर्शाता है। इस प्रकार उच्चतम की ओर झुकाव रखने वाली कंपनियां, मंझली से दीर्घकालीन अवधि में बेहतर प्रदर्शन करती हैं और प्रायः अपनी मजबूत नगद राशि प्रचुरता की सामर्थ्य के चलते अपेक्षाकृत नीचे जाने का जोखिम कम होता है।
उनका दावा है कि सहारा वेल्थ प्लस फंड बेहतरीन निवेश का अवसर देता है, जिससे दीर्घ-अवधि में आकर्षक रिटर्न पाया जा सके। सहारा टैक्स गेन फंड के बारे में एनके गर्ग ने बताया कि सहारा टैक्स गेन फंड ने अपनी शुरूआत से निवेशकों को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। निवेशकों को इस फंड में टैक्स बचत के साथ ही अच्छा-खासा रिटर्न मिला है। भारतीय जीडीपी की ऊँची बढ़त को देखते हुए निवेशक सहारा टैक्स गेन फंड में टैक्स लाभ अर्जित करने के साथ ही निवेश से आकर्षक रिटर्न बटोर सकते हैं।
सहारा वेल्थ प्लस फंड ओपन-एंडेड ग्रोथ फंड है, जो इक्यूटी और इक्यूटी संबंधित सिक्यूरिटीज वाली कंपनियों, जो कि दीर्घकालीन अवधि में वेल्थ बिल्डर्स (संपत्ति निर्माण वाली) होगी। फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति यूनिट है। सहारा वैल्थ प्लस फंड की एनएवी 1 मार्च 2013 को फिक्सड प्राइसिंग डिविडेंड के विकल्प के अंतर्गत 17.4914, फिक्सड डिविडेंड विकल्प-डायरेक्ट के अंतर्गत 17.5004, वैरिएबल प्राइसिंग डिविडेंड के विकल्प के अंतर्गत 18.6595, वैरिएबल प्राइसिंग डिविडेंड विकल्प-डायरेक्ट के अंतर्गत 18.6663 रुपए थी।
सहारा टैक्स गेन फंड ओपन-इंडेड इक्यूटी लिंक्ड सेविंग स्कीम है, जो न केवल इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80सी के अंतर्गत लोगों को टैक्स में छूट दिलाती है, वहीं इक्यूटी में निवेश से लांग-टर्म ग्रोथ भी दिलाती है। इसका पोर्टफोलियो बेहतरीन ढंग से डाइवर्सिफाइड है और इस वजह से अच्छी संख्या में क्वालिटी स्टाक है, जिससे मीडियम रिस्क लेवल बरकरार रखा जा सके। सहारा टैक्स गेन फंड की डिविडेंड विकल्प के अंतर्गत एनएवी 1 मार्च 2013 को 13.8345 तथा डिविडेंड विकल्प-डायरेक्ट के अंतर्गत 13.8399 रुपए थी। फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति यूनिट है। सहारा वल्थ प्लस फंड के डिविडेंड विकल्प के अंतर्गत ऐसे सभी निवेशक जिनका नाम रिकार्ड डेट में यूनिट होल्डर्स बुक के रजिस्टर में दर्ज होगा, वह इस डिविडेंड के अधिकारी होंगे।