स्वतंत्र आवाज़
word map

महाकुंभ पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

शिक्षा मंत्रालय का महाकुंभ मेला पर अखिल भारतीय आयोजन

भारतभर से 68000 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया था भाग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 31 March 2025 05:39:25 PM

results of maha kumbh painting competition declared

नई दिल्ली। भारतीय सनातन विरासत, परंपरा और आस्था-भक्ति का महापर्व महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में माँ गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर दिव्य और भव्य रूपसे आयोजित विश्‍व का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण समागम था। यहां भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत में निहित आध्यात्मिक ज्ञान की सतत मानवीय खोज के दर्शन के विभिन्न स्वरूपों को देखा गया। प्राचीनकाल सेही विभिन्न समयावधि पर यह महापर्व अपने गहन दार्शनिक महत्व और जीवंत सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों केलिए जाना जाता है, भक्ति, ज्ञान और एकता के सामूहिक उत्सव केलिए लाखों लोगों को एकसाथ लाता है। युवाओं को इस पवित्र परंपरा के सार को कलात्मक रूपसे तलाशने केलिए प्रोत्साहित करने केलिए विद्यालयी शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय ने महाकुंभ मेला-2025 की विषयवस्‍तु पर देशभर में एक अखिल भारतीय ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था।
अखिल भारतीय ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता देशभर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के कक्षा 6 से 8वीं के विद्यार्थियों केलिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता भव्य महाकुंभ, दिव्य महाकुंभ और एक भारत श्रेष्ठ भारत की तीन विषयों पर आयोजित की गई थी। इसमें मौलिकता और रचनात्मकता पर जोर दिया गया था। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इस आयोजन के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व केसाथ-साथ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों को समझने केलिए प्रोत्साहित करना था, ताकि वे विविधता में एकता की भावना की सराहना कर सकें और उत्‍सव मना सकें। प्रतियोगिता के परिणाम 24 मार्च 2025 को घोषित किए जा चुके हैं। प्रतियोगिता में 1040 केंद्रीय विद्यालयों से कुल 39840 विद्यार्थी, 404 नवोदय विद्यालयों से 26398 विद्यार्थी और 1000 सीबीएसई विद्यालयों से 2887 विद्यार्थी शामिल हुए थे। राष्ट्रीय स्तर की स्क्रीनिंग केलिए केवीएस, एनवीएस और सीबीएसई के नोडल अधिकारियों के माध्यम से प्रविष्टियां प्राप्त की गई थीं।
सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन दो चरणों में किया गया-प्राथमिक स्तर की प्रविष्टियों का चयन नोडल अधिकारियों ने उनकी स्वयं की स्क्रीनिंग समितियों के जरिए गया और एनसीईआरटी स्क्रीनिंग समिति ने दूसरे स्तर की प्रविष्टियों का मूल्यांकन, रिकॉर्ड किया और अंतिम रूप दिया। महाकुंभ मेला ड्राइंग और पेंटिंग दोनों श्रेणियों में विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र केलिए चुना गया। प्रत्येक श्रेणी केलिए प्रथम पुरस्कार 15000 रुपए, दूसरा 10000 रुपए और तीसरा पुरस्कार 7000 रुपए मूल्य का है। दोनों श्रेणियों में प्रमाणपत्र और उपहार हैम्पर्स सहित दस सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। महाकुंभ मेला-2025 पर अखिल भारतीय ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों को इस कालातीत परंपरा की अपनी व्याख्याओं को रचनात्मक रूपसे व्यक्त करने केलिए एक मंच के रूपमें कार्य किया है। जैसाकि #NEP2020 में परिकल्पित है, सांस्कृतिक जागरुकता और कलात्मक अभिव्यक्ति समग्र शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और इन नवोदित कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]