स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 11 May 2013 09:55:58 AM
रुद्रप्रयाग। आयुक्त गढ़वाल मंडल सुबर्द्धन एवं सीमा सड़क संगठन के ब्रिगेडियर केके राजदान ने ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया। ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग मार्ग में पड़ने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में दोनों अधिकारियों ने रूक-रूक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सांकणीधार के पास लैंडस्लाइड जोन में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने पहाड़ की तरफ एक-एक मीटर और मलबा हटाने तथा स्थाई समाधान हेतु चैकवॉल निर्माण करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े पत्थरों को हटाने के लिए डायनामाइट का प्रयोग न करने के निर्देश दिए।
ऋषिकेश से कीर्तिनगर तक मार्ग के निरीक्षण के दौरान टिहरी के एसपी जयेंद्र खंडूरी तथा मुख्य विकास अधिकारी टिहरी ने चिंहित भूक्षरण वाले स्थानों में आयुक्त तथा ब्रिगेडियर का ध्यान आकृष्ट किया। तदालोक में आयुक्त एवं ब्रिगेडियर केके राजदान ने सीमा सड़क संगठन के अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए। लैंडस्लाइड जोन सिरोबगड़ के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सीमा सड़क संगठन को इस क्षेत्र में हर समय जेसीबी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो।
श्रीनगर से रुद्रप्रयाग तक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल तथा अपर जिलाधिकारी नवनीत पांडे भी उनके साथ रहे। भ्रमण के दौरान उनके साथ सीमा सड़क संगठन के गौचर में तैनात अधिशासी अभियंता अमरेंद्र कुमार भी थे।ज्ञातव्य है कि पूर्व में चारधाम यात्रा संगठन की बैठक में 8 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग का आयुक्त एवं ब्रिगेडियर सीमा सड़क संगठन ने संयुक्त मुआयना करने का निर्णय लिया गया था।