स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 5 November 2013 07:49:14 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आज़ाद दक्षिण अफ्रीका के कैपटाउन में 6 से 7 नवंबर को तीसरी ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए यहां से रवाना हुए। बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री भाग लेंगे। स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक से पहले ब्रिक्स के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी। ब्रिक्स की बैठक में जोखिम और जवाबदेही समेत सुशासन सुधार, वित्त और मानव संसाधन सदस्य राज्यों को सहायता समेत प्रोग्राम तथा वित्त सुधार एवं दिल्ली कार्रवाई योजना की प्रगति रिपोर्ट के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठक में स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली को मजबूत बनाने प्रतिबंध एवं स्वास्थ्य सुधार के माध्यम से एनसीडी जोखिम को कम करना, संक्रामक तथा गैर-संक्रामक बीमारियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सार्वभौमिक स्वास्थ्य रणनीति तैयार करने, चिकित्सा प्रौद्योगिकी, एवं दवाओं की खोज तथा विकास के प्रमुख क्षेत्रों पर भी विचार किया जाएगा। ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्रियों की पहली बैठक जुलाई 2011 में बीजिंग चीन में आयोजित की गई थी, जबकि इसकी दूसरी बैठक जनवरी 2013 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।