स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 8 September 2015 05:09:38 AM
जम्मू-कश्मीर। कर्नल ऑफ सिख रेजीमेंट पूंछ मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में ऊंचे ऊबड़-खाबड़ और दुर्गम भू-भागों में स्थित राजा, जोकि सबसे अधिक दुर्गम व प्रभावशाली भाग है, पर 2 सिख रेजीमेंट ने कब्जा किया, जिसे युद्ध सम्मान राजा से सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने 'राजा स्मारक' पर माल्यार्पण कर 2 सिख रेजीमेंट के उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने इस युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।
लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सांबा, बीडी बारी और पूंछ जिले में स्थित सिख बटालियनों का निरीक्षण किया तथा वहां के क्रियाकलापों की समीक्षा भी की। उन्होंने प्रत्येक लोकेशनों पर सैनिकों को संबोधित किया और उनका आह्वान किया कि वे सिख रेजीमेंट तथा भारतीय सेना की परंपरागत शौर्यगाथा को अद्वितीय जोश के साथ पूरा करते रहें। लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल युद्ध सम्मान दिवस को मनाने के लिए राजा दिवस के रात्रिभोज में भी शामिल हुए, जहां पर उन्होंने सेवारत अधिकारियों तथा यूनिट के भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की।