स्वतंत्र आवाज़
word map

देशभर में डाकघरों को आधुनिक बनाने की पहल

डाक सेवाओं में एक नया अध्याय-संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

एमपी के अशोकनगर में रखी प्रधान डाकघर के नए भवन की नींव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 2 December 2024 01:11:40 PM

foundation of new building of head post office laid in ashoknagar, mp

भोपाल। केंद्रीय संचार और उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने भारतीय डाक विभाग ढांचे को और ज्यादा आधुनिक बनाने की दिशामें पहल करते हुए मध्य प्रदेश के अशोकनगर में प्रधान डाकघर के नए भवन की आधारशिला रखी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुशल, नागरिक केंद्रित डाक सेवाएं प्रदान करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए समुदायों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों केसाथ डाक विभाग को जोड़ने की भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने कहाकि अशोकनगर के तुलसी सरोवर परिसर में डाकघर के नए भवन निर्माण से डाक सेवाओं में एक नया अध्याय जुड़ेगा, इसका निर्माण 2.1 करोड़ रुपए की लागत से एकवर्ष के भीतर पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहाकि आधुनिकीकरण और सेवा उन्नयन पर ध्यान देते हुए डाक विभाग शहरी और ग्रामीण अंचलों में सेवा अंतर पाटते हुए उत्कृष्टतापूर्ण कार्य कर रहा है।
एमपी के अशोकनगर में प्रधान डाकघर के नए भवन का निर्माण समुदायिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जारहा है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधान डाकघर जिले के 10 उप डाकघरों के प्रशासनिक केंद्र के रूपमें संचालित होगा, जिससे अशोकनगरवासियों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं मिलेंगी। यह भारतीय डाक की परिवर्तन यात्रा के अनुरूप है, जो जमीनी स्तरपर विश्वसनीय और उन्नत आधुनिक सेवाएं प्रदान करने के डाक विभाग के समर्पण को दर्शाता है। गौरतलब हैकि विश्व के सबसे व्यापक डाक नेटवर्कों में से एक डाक विभाग 150 से अधिक वर्ष से राष्ट्र की सेवा में समर्पित है। अत्याधुनिक, प्रौद्योगिकी सक्षम कार्य माहौल केसाथ इस प्रधान डाकघर के आधुनिक भवन में ग्राहकों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं पवन कुमार डालमिया, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]