स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-जापान करेंगे यूनिकॉर्न मास्ट का विकास

नौसेना प्लेटफार्मों की गुप्त विशेषताओं को बेहतर बनाने में मददगार

भारतीय दूतावास टोक्यो में कार्यांवयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 16 November 2024 06:33:26 PM

india-japan will develop unicorn mast

टोक्यो। भारतीय नौसेना के जहाजों पर लगाने केलिए यूनिकॉर्न मस्तूल के सह विकास केलिए भारत सरकार और जापान सरकार केबीच भारतीय दूतावास टोक्यो में कार्यांवयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज और जापान रक्षा मंत्रालय के अधीन एक्वीजिशन टेक्नोलॉजी एंड लॉजिस्टिक्स एजेंसी (एटीएलए) के आयुक्त इशिकावा ताकेशी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और इस कार्यांवयन ज्ञापन का आदान-प्रदान किया।
यूनिफाइड कॉम्प्लेक्स रेडियो एंटीना (यूनिकॉर्न) एकीकृत संचार प्रणालियों वाला एक मस्तूल है, जो नौसेना प्लेटफार्मों की गुप्त विशेषताओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। भारतीय नौसेना इन उन्नत प्रणालियों को शामिल करने का प्रयास कर रही है। इनको भारत में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा जापान के सहयोग से विकसित किया जाएगा। जब इस ज्ञापन का क्रियांवयन होगा तो यह भारत और जापान केबीच रक्षा उपकरणों के सह-विकास/सह-उत्पादन का पहला अवसर होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]