स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 1 October 2016 03:17:43 AM
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बैठक में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस से संबंधित विषयों एवं सीमा सुरक्षा की समीक्षा की। बैठक के दौरान सीमा चौकियों, हेलीपैडों के निर्माण और उन्नयन, सुरक्षा बल के लिए अतिरिक्त वायु सेवाओं तथा आईटीबीपी कर्मियों के आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। आईटीबीपी के महानिदेशक डीके चौधरी ने एक प्रस्तुति दी और बताया कि काडर प्रबंधन तथा बल के अन्य मुद्दों में और सुधार किए जाने की गुंजाइश है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए और सुरक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण तथा बेहतर उपकरणों की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। बैठक में गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहिर, गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू, गृह सचिव राजीव महर्षि, सचिव (सीमा प्रबंधन) सुशील कुमार, आईटीबीपी और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।