स्वतंत्र आवाज़
word map

महिला नेतृत्व वाले उद्योगों को बढ़ावा

सैलून और ब्यूटी पार्लर महिला उद्यमियों को मिलेगा सहयोग

नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच का अर्बन कंपनी से करार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 16 November 2024 03:43:57 PM

women salon and beauty parlor entrepreneurs will get support

नई दिल्ली। महिला उद्यमिता मंच ने अपनी अवार्ड टू रिवार्ड पहल केतहत महिला सैलून और ब्यूटी पार्लर उद्यमियों को सहायता देने केलिए शहरी कंपनी केसाथ एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया है। नीति आयोग में वर्ष 2018 में एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के रूपमें विकसित किया गया महिला उद्यमिता मंच वर्ष 2022 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में परिवर्तित हो गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं की अगुवाई वाले उद्योगों को बढ़ावा देने केलिए भारत के महिला उद्यमिता तंत्र को मजबूत करना है। नीति आयोग का कहना हैकि यह कार्यक्रम उन महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है, जो स्थानीय सैलून और पार्लर चलाती हैं। महिला उद्यमिता मंच केपास भारत में महिला उद्यमियों को मजबूत करने केलिए 20 से अधिक सार्वजनिक और निजी क्षेत्रके भागीदार हैं। एक एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के रूपमें यह मौजूदा हितधारकों को उद्यमशीलता विकास की छह आवश्यकताओं को पूरा करने केलिए सहयोग और अभिसरण करने का अवसर प्रदान करता है, इनमें वित्त तक पहुंच, बाजार संबंध, प्रशिक्षण और कौशल, सलाह व नेटवर्किंग और व्यवसाय विकास सेवाएं प्रमुख है।
महिला उद्यमियों को उद्यमशीलता विकास की छह प्रमुख पारिस्थितिकी तंत्र आवश्यकताओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। माइक्रोसेव कंसल्टिंग के एक अध्ययन में 100,000 से अधिक महिला एमएसएमई वाले सौंदर्य और देखभाल, कपड़ा निर्माण, खुदरा व्यापार और खाद्य तथा पेय पदार्थ जैसे चार प्रमुख क्षेत्रोंकी पहचान की गई है। पहल का उद्देश्य कार्यक्रम के माध्यम से अंतर्दृष्टि और सीख का लाभ उठाकर प्रक्रिया संबंधी योजना विकसित करना और देशभर में महिला एमएसएमई को आगे बढ़ाना है। अर्बन कंपनी कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रमुख हितधारकों केसाथ छोटी इकाइयों में काम करनेवाली महिलाओं की पहचान करेगी और उनके व्यवसाय को समृद्ध करने में सहायता करेगी। प्रक्रिया खुले आवेदन के आधार पर एक समूह के चयन केसाथ शुरू होगी और एक विशिष्ट मानदंड के आधार पर दिल्ली एनसीआर से 25 महिलाओं का चयन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अपने सैलून व्यवसाय को बढ़ाने और सौंदर्य उद्योग में अधिक सफल बनने की इच्छुक महिलाओं को व्यापक प्रशिक्षण तथा सहायता प्रदानकर उन्हें सशक्त बनाएगा।
महिला उद्यमिता मंच ने वर्ष 2023 में अवार्ड टू रिवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत केसाथ साझेदारी को संस्थागत बनाने की दिशामें एक निर्णायक कदम उठाया था, जिसके तहत हितधारक महिला उद्यमियों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने और सफलताओं का सम्मान करने केलिए एकसाथ आते हैं। यह एक प्लग-एंड-प्ले फ्रेमवर्क है। इस साझेदारी के जरिए महिला उद्यमिता मंच और अर्बन कंपनी सौंदर्य एवं सैलून उद्योग में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने केलिए प्रतिबद्ध हैं। डब्ल्यूईपी केसाथ पहले से ही 30,000 से ज़्यादा महिला उद्यमी जुड़ी हुई है और अर्बन कंपनी केसाथ इस अनूठी सार्वजनिक-निजी साझेदारी का उद्देश्य सौंदर्य तथा स्वास्थ्य क्षेत्रमें महिलाओं को बढ़ावा देना है। यह सार्वजनिक-निजी साझेदारी न केवल महिलाओं को अपने व्यवसाय को स्वतंत्र रूपसे प्रबंधित करने केलिए कौशल और ज्ञान प्रदान करेगी, बल्कि नए अवसरों और आर्थिक वृद्धि के द्वार भी खोलेगी।
नीति आयोग की प्रधान आर्थिक सलाहकार और महिला उद्यमिता मंच ने कहा हैकि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास केलिए महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है। डब्ल्यूईपी महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण, कौशल, संसाधनों तक पहुंच, सलाहकारों और नेटवर्क संबंधी व्यापक समर्थन प्रदान करता है। यह निरंतरता उन्हें अपनी उद्यमशीलता की यात्रा को गति देने में सक्षम बनाती है। सौंदर्य और देखभाल क्षेत्रमें महिलाएं काफी संख्या में हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण हैकि वे इस क्षेत्रमें अधिक लाभकारी उद्यम स्थापित करें। अर्बन कंपनी केसाथ हमारा सहयोग सौंदर्य और देखभाल क्षेत्रमें महिलाओं केलिए एक मजबूत कारोबारी तंत्र बनाने की दिशामें एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें अधिक टिकाऊ व्यवसाय बनाने में सक्षम बनाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]