स्वतंत्र आवाज़
word map

लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का पहला टेस्ट सफल

स्वदेशी क्रूज मिसाइल विकास कार्यक्रमों का मार्ग प्रशस्त-रक्षामंत्री

डीआरडीओ ने मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉंचर से किया परीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 November 2024 11:30:38 AM

first test of land attack cruise missile successful

भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉंचर से ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) चांदीपुर से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइल (एलआरएलएसीएम) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया। परीक्षण के दौरान सभी उप-प्रणालियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और प्राथमिक मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया। उड़ान पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने केलिए मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी, आईटीआर के विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर से की गई।
लैंड अटैक क्रूज मिसाइल ने पॉइंट नेविगेशन का प्रयोग करते हुए वांछित पथ का अनुसरण किया, विभिन्न ऊंचाइयों और गति पर उड़ान भरते हुए विभिन्न प्रकार के युक्तिचालन करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। बेहतर और विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करने केलिए यह मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से लैस है। एलआरएलएसीएम को अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योगों के योगदान केसाथ वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान बेंगलुरु में विकसित किया गया है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड हैदराबाद और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु एलआरएलएसीएम के दो विकास सह उत्पादन साझेदार हैं और मिसाइल विकास तथा एकीकरण की प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं। इस परीक्षण को विभिन्न डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के वरिष्ठ वैज्ञानिकों केसाथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रतिनिधियों, सिस्टम के उपयोगकर्ताओं ने देखा।
एलआरएलएसीएम एक रक्षा अधिग्रहण परिषद से अनुमोदित आवश्यकता की स्वीकृत मिशन मोड परियोजना है। इसे मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉंचर का उपयोग करके जमीन से और यूनिवर्सल वर्टिकल लॉंच मॉड्यूल सिस्टम का उपयोग करके फ्रंटलाइन जहाजों से लॉंच करने केलिए तैयार किया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एलआरएलएसीएम के सफल प्रथम उड़ान परीक्षण पर डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई दी है। उन्होंने कहाकि यह भविष्य के स्वदेशी क्रूज मिसाइल विकास कार्यक्रमों का मार्ग प्रशस्त करता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत ने एलआरएलएसीएम के पहले सफल प्रक्षेपण पर डीआरडीओ की पूरी टीम को बधाई दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]