स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 22 October 2016 01:54:49 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के आयोजित महालेखाकारों के 28वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। महालेखाकारों का सम्मेलन एक मुख्य मंच है, जहां दो वर्ष में एक बार लेखा परीक्षण और लेखा कार्यों से संबंधित शीर्ष प्रबंधन एकत्रित होकर विचार-विमर्श करते हैं और आगे की दिशा तय करते हैं। सम्मेलन को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर केवी थॉमस तथा भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा एवं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में देशभर के महालेखाकार, भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ऑडिट परामर्श बोर्ड के सदस्य, सरकारी लेखा मानक सलाहकार बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ सहकारी अधिकारियों ने भाग लिया।