स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 29 October 2016 01:06:09 AM
गोवाहाटी/ नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने 19वें राष्ट्रीय ज्ञान पुस्तकालय और सूचना नेटवर्किंग-एनएसीएलआईएन-2016 के उद्घाटन पर कहा है कि पुस्तकालय, सूचना और विचारों की पहुंच के लिए एक केंद्रीय भूमिका अदा कर रहे हैं। इसका आयोजन तेजपुर विश्वविद्यालय और डेवलपिंग लाइब्रेरी नेटवर्क नई दिल्ली ने संयुक्त रूप से किया था। इस अवसर पर असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित असम सरकार के सिंचाई, हस्तशिल्प और कपड़ा मंत्री रंजीत दत्ता तथा तेजपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मिहिर कांति चौधरी भी उपस्थित थे।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि विभिन्न प्रकार की जानकारियां अब डिजिटल माध्यम से प्राप्त हो रही हैं, जिससे उम्मीदों के साथ-साथ ज्ञान का इस्तेमाल करने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्क और सोशल मीडिया लोगों की रणनीति तैयार करने में महत्वपूर्ण साधन बनता जा रहा है। उन्होंने ध्यान आकर्षित किया कि ज्ञान के मानदंड बदल रहे हैं, स्रोतों और साधनों का विस्तार हो रहा है तथा जानकारी प्राप्त करने की पहुंच व्यापक हो रही है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पुस्तकालयों को बदलाव लाना चाहिए और आने वाले वर्ष में अवसरों का लाभ उठाने के लिए इसका प्रचार-प्रसार करना चाहिए। मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि हम सूचना के युग में रह रहे हैं, इसका अर्थ यह है कि आर्थिक उत्पादकता से कृषि और विनिर्माण के क्षेत्र में बदलाव हो रहा है तथा सूचना और ज्ञान का सृजन हो रहा है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पुस्तकालय समाज के वर्गों की खाई पाटने में महत्वूपर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।