स्वतंत्र आवाज़
word map

मानव आत्म-शांति की तलाश में है-राज्यपाल

धर्म की मौज़ूदगी में ही हुआ सबसे ज्यादा खून-ख़राबा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 05 March 2013 08:32:17 AM

aziz qureshi

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि सामाजिक असमानता, अत्याचार, शोषण तथा ग़रीबी को मिटाने के लिए किए गए कार्य ही सच्चा धर्म है, दुःखी व लाचार व्यक्ति की आंखो से बहते ऑसू पोंछने का प्रयास ही धर्म का सच्चा अनुकरण है, यह बात सभी को समझनी होगी। राज्यपाल देहरादून में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सर्वधर्म सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्म शांति का मार्ग दिखाता है और जबसे दुनिया बनी है, मानव आत्म-शांति की तलाश में है, उन्होंने यह भी कहा कि धर्म ने सभ्यता व संस्कृति दी है तो सबसे ज्यादा खून-ख़राबा भी धर्म की मौज़ूदगी में ही हुआ है, इतिहास इसका गवाह है।
सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों तथा ब्रह्मकुमारी बहन प्रेमलता ने भी धर्म पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने यह स्वीकार किया कि संसार का हर धर्म मनुष्य को मानवता की रक्षा तथा आपस में प्रेम करना सिखाता है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल के एडीसी सहित विभिन्न धर्मावलंबी, समाज सुधारक तथा जागरूक नागरिक भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज में समरसता व भाई-चारे की भावनाओं के विस्तार के कार्यों की भरपूर सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]