स्वतंत्र आवाज़
word map

'वनों को बचाने के सतत व प्रभावी प्रयास करें'

भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षुओं को राष्‍ट्रपति की प्रेरणाएं!

'वन प्रबंधन में स्‍थानीय लोगों को भी भागीदार बनाएं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 24 July 2018 01:44:44 PM

ram nath kovind with the probationers of the indian forest service

नई दिल्ली। भारतीय वन सेवा के 2017 बैच के प्रोबेशन अधिकारियों ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्‍ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दशक में विश्‍व ने पर्यावरण को हो रही क्षति, तेजी से खत्‍म हो रहे वनों और ग्‍लोबल वार्मिंग से मौसम में आने वाले बदलाव के खतरों को महसूस किया है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में पर्यावरण संरक्षण चिंता का प्रमुख विषय है, जिसका एकमात्र समाधान जंगल हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत में वन संरक्षण के प्रयासों में खासतौर से उन स्‍थानीय लोगों की भागीदारी सबसे जरूरी है, जिनकी आजीविका इनपर निर्भर है।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को चाहिए कि वह वन प्रबंधन में वैज्ञानिक तरीकों के साथ ही मानवीय संवेदनाओं को भी पर्याप्‍त स्‍थान दें, वनों को बचाने के सतत और प्रभावी प्रयास तभी संभव हो सकेंगे। राष्‍ट्रपति ने कहा कि आदिवासियों सहित बड़ी संख्‍या में ग़रीब आबादी देश के जंगलों में और उसके आस-पास बसती है, भोजन, ईंधन और चारे जैसी अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए ये लोग वनों पर ही निर्भर रहते हैं, वन इनकी परम्‍पराओं और आस्‍थाओं का हिस्‍सा है, जिसका ये सम्‍मान करते हैं, इसलिए वनों के संरक्षण के किसी भी प्रयास में इन लोगों के प्रति संवेदनशीलता बरती जानी चाहिए और इनकी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। राष्‍ट्रपति ने कहा कि वनों के संरक्षण के लिए हमने जो प्रबंधन मॉडल अपनाया है वह ‘केयर एंड शेयर’ के सिद्धांत पर आधारित है, इसमें वन प्रबंधन में स्‍थानीय लोगों और समुदायों की भागीदारी को समाहित किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]