स्वतंत्र आवाज़
word map

शुरू हुआ डाक विभाग का ई-कॉमर्स पोर्टल

उत्पादों की खरीदार को होगी स्पीड पोस्ट से डिलीवरी

राज्यमंत्री ने डाक सेवकों को दिए मेघदूत पुरस्कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 December 2018 02:55:42 PM

postal department's e-commerce portal lunch

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने डाक विभाग के ई-कॉमर्स पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा है कि यह पोर्टल विक्रेताओं विशेषकर ग्रामीण कारीगरों, स्व-सहायता समूहों, महिला उद्यमियों, राज्य और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं स्वायत निकायों आदि को अपने उत्पाद देशभर में बेचने के लिए एक ई-मार्केट प्लेस उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि छोटे और स्थानीय विक्रेता, जो ई-कॉमर्स के क्षेत्र में पीछे छूट चुके हैं, डाक विभाग के विशाल वास्‍तविक और आईटी नेटवर्क का लाभ उठाते हुए अब अपनी पहुंच और खुदरा ताकत को अधिकतम बना पाने में समर्थ हो सकेंगे। मनोज सिन्हा ने कहा कि खरीदार विक्रेताओं के पोर्टल पर प्रदर्शित उत्पादों तक पहुंच कायम कर सकेंगे और डिजिटल भुगतान के जरिए ऑर्डर कर सकेंगे, उत्पादों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा।
संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधा की भी शुरुआत की, जो कोर बैंकिंग सॉल्युशन के अंतर्गत आती है। उन्होंने कहा कि अब लगभग 17 करोड़ पीओएसबी खाते अंतर-संचालित होंगे और ग्राहक अपनी रकम ऑनलाइन डाकघर के आरडी और पीपीएफ खातों में जमा करा सकेंगे, इस सुविधा से ग्राहकों को डाकघर जाए बिना ही लेन-देन करने में सहायता मिलेगी। संचार राज्यमंत्री ने कहा कि टिकट संग्रह को शिक्षा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 2017 में डाक विभाग ने स्कूली छात्रों के लिए दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसने देशभर के बच्चों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह इसी बात से जाहिर होता है कि 2017-18 में 20,652 बच्चों ने इसमें भाग लिया था, जबकि 2018-19 में इसमें भाग लेने वाले बच्चों की संख्या लगभग 4 गुना बढ़कर 74,555 तक पहुंच गई। इनमें से 920 छात्रों को सालाना 6000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए चुना गया है।
मनोज सिन्हा ने दिल्ली सर्किल से चुने गए बच्चों को छात्रवृत्तियां प्रदान कीं और तमिलनाडु, बिहार और आंध्र प्रदेश डाक सर्किल के चुने गए बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। मनोज सिन्हा ने ग्रामीण डाक सेवकों और डाक विभाग के कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 8 श्रेणियों में मेघदूत पुरस्कार प्रदान किए। मेघदूत पुरस्कार 2011 के बाद फिर से शुरू किए गए हैं। पुरस्कार पाने वाले प्रत्येक कर्मचारी को 21,000 रुपये नकद, स्वर्ण पदक और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर नए सिरे से तैयार भारतीय डाक की वेबसाइट को भी लांच किया। उन्होंने कहा कि नई वेबसाइट डाक विभाग की डिजिटल पहुंच बढ़ाएगी। मनोज सिन्हा ने भारतीय डाक की विभिन्न प्रकार की पहलों पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, आधार केंद्र, भारतीय डाक भुगतान बैंक और नागरिकों पर केंद्रित विभाग के अन्य सभी कदमों की रिपोर्टिंग और प्रचार के लिए मीडिया का भी धन्यवाद किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]