स्वतंत्र आवाज़
word map

गढ़वाल के गांवों के दौरे पर हैं मुख्य सचिव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मुख्य सचिव सुभाष कुमार-chief secretary subhash kumar

टिहरी। उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने रविवार को नगुण-भवान मोटर मार्ग का निरीक्षण कर गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों के भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नगुगण-भवान मोटर मार्ग के कार्यों की जानकारी ली और इस मार्ग के अवशेष कार्य को 30 जून तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन काश्तकारों की जमीन का मुआवजा अभी तक नही दिया गया है, उन्हें शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा क्योंकि स्थानीय जनता ने उन्हें बताया था कि मोरयाणा से नगुण तक किसानों को उनकी निजी संपत्ति का मुआवजा नही मिला है।

मुख्य सचिव ने मुख्य अभियंता लोनिवि गढ़वाल को निर्देश दिये कि एक माह में इस प्रकार के प्रकरणों का समाधान कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जाए, जिसमें संबंधित क्षेत्र का एसडीएम, लोनिवि के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हों और इस प्रकार के संपत्ति संबंधी प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता पर करें। ग्राम पंचायत अल्मस में विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एएनएम के मौके पर उपस्थित न होने पर उसे निलंबित करने के निर्देश दिये।

दूर-दराज क्षेत्रों में विकास कार्यों का मौके पर जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव सुभाष कुमार तीन दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर हैं। रविवार को लंबगांव रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को प्रतापनगर भ्रमण में मुख्य सचिव ने जल निगम, जल संस्थान विद्युत और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को मंगलवार से प्रतापनगर में ही बैठने के निर्देश दिये। उन्होंने महाविद्यालय लंबगांव और प्राथमिक पाठशाला लिखवार गांव का भी औचक निरीक्षण किया। पाठशाला में बच्चों से बातचीत भी की।

मुख्य सचिव ने जनता की परेशानियों को देखते हुए उप जिलाधिकारी प्रतापनगर को ब्लॉक के पुराने भवन में जल निगम, जल संस्थान, विद्युत और लोक निर्माण विभाग के लिए एक-एक कक्ष तत्काल आवंटित करने के निर्देश दिये। लंबगांव स्थित महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने वहां की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्राथमिक विद्यालय लिखवार गांव के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने प्रधानाध्यापिका से बच्चों की स्वच्छता सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने विकलांग कृष्ण स्वरूप पैंयूली को डीजल पेटी डीलर का लाईसेंस जारी करने की सहमति भी दी।

विकासखंड भिलंगना के धैरका गांव में जनता की समस्याओं को सुनते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को केमुंडा से चमियाला तक मोटर मार्ग और नाली ठीक करने एवं मलवा हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने एडीबीपी के अधिशासी अभियंता को टिहरी-घनशाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हर हाल में नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जनता को आश्वासन दिया कि सेमली-घनशाली को जोड़ने वाले पुल को वहीं बनाया जाएगा, जहां के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने बड़ियारगढ़ में सस्ते गल्ले की दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण कर अटल खाद्यान्न योजना के अंतर्गत सस्ते गेंहूं और चावल के वितरण की जानकारी ली।

रूद्रप्रयाग भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने कुठालगांव में चमियाला रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। जखोली में क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और जखोली, अगस्त्यमुनि, रूद्रप्रयाग तथा कर्णप्रयाग में हो रहे विकास कार्यो और निर्माणाधीन सड़कों का मौके पर मुआयना किया। मुख्य सचिव का रात्रि विश्राम गैरसैण में होगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]