स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि तत्काल यात्रा योजना के दुरुपयोग को रोकने के लिए अगले एक सप्ताह में कड़े उपाय किए जाएंगे, आरक्षण काउंटरों पर तत्काल टिकटों का दुरुपयोग एजेंट या उसी तरह के तत्व करते हैं। दिनेश त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि तत्काल योजना के तहत अब टिकट गाड़ी चलने वाले स्टेशनों से एक दिन पहले मिला करेंगे। यह टिकट पहले दो दिन पूर्व मिलते थे। तत्काल टिकटों को कंफर्म हो जाने के बाद वापस नहीं किया जा सकता, केवल गाड़ी के रद्द होने, गाडी विलंब से चलने आदि परिस्थतियों में ही वे वापस होंगें।
रेल मंत्री ने बताया कि तत्काल टिकट आठ स्वीकृत पहचान-पत्र दिखाने पर ही दिये जाएंगे, आधार के शुरू हो जाने के बाद तत्काल टिकटों को उससे जोड़ दिया जाएगा। एजेंटों आदि को सुबह आठ बजे से लेकर 10 बजे तक टिकट काउंटर से तत्काल टिकटों की बुकिंग करने से रोक दिया जाएगा, जो एजेंट इंटरनेट के जरिए टिकट बुकिंग करते हैं, उन पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा। ये एजेंट प्रतिदिन, प्रति गाड़ी एक ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। इसके आलावा एक तत्काल टिकट पर केवल चार यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। सभी टिकट काउंटरों पर कैमरों से निगरानी की जाएगी।