स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। ब्रिटेन के ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ग्रेग बार्कर ने नई दिल्ली में भारत के नवी और अक्षय ऊर्जा मंत्री डॉ फारूख अब्दुल्ला से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी था। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर दोनों पक्षों ने विस्तार से चर्चा की। डॉ अब्दुल्ला ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की ओर से की गई पहल के बारे में जानकारी दी। दोनों मंत्री इस बात पर सहमत थे कि गरीबों के लिए प्रस्तावित अक्षय ऊर्जा कोष को वरीयता के आधार पर गठित किया जाना चाहिए, ताकि अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी को कम कीमत और कारगर तरीके से लगाने के काम में तेजी लाई जा सके।
अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बार्कर ने सरकारी पूंजी के साथ-साथ निजी निवेश की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने सलाह दी कि शुरूआती परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए भारत को पूंजी बाजार से रकम जुटानी चाहिए। डॉ अब्दुल्ला ने प्रस्तावित जैव ऊर्जा मिशन के लिए तकनीकी सहयोग देने पर ब्रिटेन को धन्यवाद दिया और आगे भी जरूरत पड़ने पर इस तरह की सहायता जारी रखने का अनुरोध किया।