स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सहारा वेलफेयर फाउंडेशन की साक्षर भारत परियोजना के अंतर्गत सेक्टर-जी, एलडीए कालोनी, कानपुर रोड, लखनऊ स्थित ‘सहारा प्राथमिक शिक्षा निकेतन’ में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षार्थियों के मध्य म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस, फ्राग रेस, लेग रेस इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने चाचा नेहरू के जीवन पक्ष के विवरण के साथ-साथ कविताओं, नृत्य, लघु नाटिका इत्यादि मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वशिक्षा अभियान की जिला समन्वयक रुचि मिश्रा ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। सहारा वेलफेयर फाउंडेशन के महाप्रबंधक विवेक सहाय ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सहारा फाउंडेशन प्राथमिक रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य सुरक्षा, वैकल्पिक शिक्षा, विकलांगजन पुनर्वास, विद्यार्थियों की व्यवहारजनित समस्याओं के निदान, दक्षता विकास और जीविका उपार्जन को शक्तिशाली बनाने, आपदा राहत और पुनर्वास, कारगिल के शहीदों के परिवारीजनों को सहारा देने और लखनऊ एवं गोरखपुर के निवासियों को कर्मभूमि कर्तव्यपूर्ति योजना और मातृभूमि कर्तव्यपूर्ति योजना से सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है।