स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण दिसंबर 2011 में अपने अस्तित्व में आने के 150 साल मनाएगा। दिसंबर 2011 से दिसंबर 2012 तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 20 दिसंबर को इन कार्यक्रमों की शुरूआत करेंगे, जिनमें ‘भारत की फिर से खोज 1961-2011’ प्रदर्शनी, पांच अंतरर्राष्ट्रीय सम्मेलन, जाने माने पुरातत्वविदों के व्याख्यान, डाक टिकट प्रदर्शनी, पुरानी पुस्तकों, दस्तावेजों, अखबारों की प्रदर्शनी, क्षेत्रीय कार्यशाला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष पहुंच कार्यक्रम शामिल हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के नये मुख्यालय की आधारशिला रखेंगे।