स्वतंत्र आवाज़
word map

स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

स्‍वामी विवेकानंद/swami vivekanand

नई दिल्ली। स्‍वामी विवेकानंद के 150वीं जयंती समारोह के लिए आरके मिशन बेलूर मठ के विवेकानंद मूल्‍य शिक्षा कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है, अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में भी स्‍वामी विवेकानंद भारतीय संस्‍कृति पीठ की स्‍थापना का प्रस्‍ताव है।
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रीय कार्यान्‍वयन समिति के निर्देश पर जिन अन्‍य प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें स्‍वामी विवेकानंद के बारे में पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टिंग ट्रस्‍ट की ओर से 70 लाख रुपये की अनुमानित लागत से एक फिल्‍म निर्माण, भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण की ओर से 12.42 करोड़ रुपये की लागत से चार ऐतिहासिक स्‍मारकों की मरम्‍मत, 2.70 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम (वृंदावन) अस्‍पताल का नवीनीकरण, विभिन्न गतिविधियों और वर्तमान इमारत में अतिरिक्‍त निर्माण के लिए श्रीरामकृष्‍ण आश्रम (कालाहांडी) को 3.01 करोड़ की सहायता, ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए बैरकपुर स्थित रामकृष्‍ण विवेकानंद मिशन को 1.36 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और उनकी स्‍मृति में असम सरकार की 53.19 लाख रुपये की सहायता शामिल है।
इसके साथ ही अनेक अन्‍य प्रस्‍तावों पर भी विचार किया जा रहा है। इनमें रामकृष्‍ण मिशन सेवा प्रतिष्‍ठान (कोलकाता) स्‍वामी विवेकानंद हृदय रोग डायग्‍नो‍स्टिक सेंटर का निर्माण, विभिन्‍न कार्यक्रमों के लिए आरके मिशन संस्‍कृति संस्‍थान (कोलकाता) को आर्थिक सहायता, खेतड़ी में आरके विवेकानंद स्‍मृति मंदिर की इमारत के संरक्षण के लिए सहायता और कोलकाता के एक स्‍कूल मेट्रोपोलिटन इंस्‍टीट्यूशन का पुनर्निर्माण शामिल है। इस स्‍कूल में स्‍वामी विवेकानंद ने पढ़ाई की थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]