स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा सेवा संयुक्‍त परीक्षा के परिणाम घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने रक्षा सेवाओं के लिए संयुक्‍त परीक्षा 2011 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड ने भारतीय सेना अकादमी देहरादून के 132वें पाठ्यक्रम, भारतीय नौसेना अकादमी, एझीमाला केरल और वायुसेना अकादमी हैदराबाद के 191वें प्रशिक्षण कोर्स के लिए एसएसबी इंटरव्यू आयोजित किये थे।
भारतीय सेना अकादमी के लिए 250 रिक्‍त स्‍थान (एनसीसी ‘सी’ सर्टिफ़िकेट (सेना शाखा) धारकों के लिए 32 रि़ज़र्व रिक्‍त स्‍थानों सहित), भारतीय नौसेना अकादमी एझीमाला के लिए 40 (हाइड्रो के लिए 2/एक्‍जीक्‍यूटिव जनरल सेवा के लिए 38) (एनसीसी सर्टिफ़िकेट (नौसेना शाखा) धारकों के लिए रिज़र्व 6 रिक्‍त स्‍थानों सहित) और वायुसेना अकादमी हैदराबाद (प्रिलाइन) के लिए 32 प्रशिक्षण कोर्स। योग्‍यता सूची तैयार करते समय उम्‍मीदवारों की चिकित्‍सा जांच के परिणाम को इसमें शामिल नहीं किया गया है। सेना मुख्‍यालय, इन उम्‍मीदवारों की जन्‍म तिथि और शैक्षणिक योग्‍यता का सत्‍यापन कर रहा है। उम्‍मीदवारों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी जन्‍म तिथि, शैक्षणिक योग्‍यता के सर्टिफ़िकेट सत्‍यापित फोटोस्‍टेट प्रतियों के साथ अपनी पसंद के अनुसार सेना मुख्‍यालय, नौसेना मुख्‍यालय, वायुसेना मुख्‍यालय में भेज दें, यदि किसी उम्‍मीदवार का पता बदल गया है तो उसे सलाह दी गई है कि वह सेना, नौसेना, वायुसेना मुख्‍यालय को इसकी सूचना तुरंत दे।
यूपीएससी ने अपने परिसर में एक ‘सुविधा काउंटर’ खोला है, जहां परीक्षाओं/नियुक्तियों के बारे में उम्‍मीदवार सूचना प्राप्‍त कर सकते हैं या टेलीफोन नंबरों पर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। ये टेलीफोन नंबर हैं-23385271, 23381125 और 23098543 परिणाम पीआईबी की वेबसाइट www.pib.nic.in और यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]