स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। वर्ष 2011 का संसद का शीत सत्र (15वीं लोकसभा का 9वां सत्र और राज्य सभा 224वां सत्र) मंगलवार 22 नवंबर को शुरू होगा और सरकारी कामकाज की अनिवार्यता के अनुसार, यह सत्र बुधवार 21 दिसंबर 2011 को समाप्त होना है। तीस दिन के इस सत्र में 21 बैठकें होंगी।
संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने सत्र पूर्व संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि यह सत्र मुख्य रूप से आवश्यक राजकीय विधायी और अन्य कार्यों को समर्पित होगा, जिसमें वर्ष 2011-12 के आम बजट और रेल बजट की पूरक मांगों से संबद्ध वित्तीय कार्य भी शामिल होंगे।
शीत सत्र 2011 के लिए राजकीय कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए संसदीय कार्य मंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार 14 नवंबर 2011 को बैठक की। संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने बैठक की सह अध्यक्षता की। पंद्रहवीं लोकसभा के 9वें सत्र और राज्य सभा के 224 सत्र में कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।