स्वतंत्र आवाज़
word map

इग्नू के नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2012 सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिया है। विश्वविद्यालय की नीति जब चाहो तब प्रवेश पाओ के अंतर्गत जनवरी सत्र के प्रवेश दिये जा रहे हैं। इस सत्र में विश्वविद्यालय 500 से भी अधिक स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं सार्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे रहा है।
लखनऊ में इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने बताया कि जनवरी सत्र हेतु अंतिम तिथि 30 नवंबर है एवं 200 रूपए अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जायेंगे। इग्नू के आवेदन पत्र इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ एवं समस्त अध्ययन केंद्रों पर उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसे इच्छुक विद्यार्थी डाउनलोड करके, 100 रूपए का अतिरिक्त शुल्क लगाकर इग्नू के पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों के लिए इग्नू की वेबसाइट द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है एवं प्रवेश शुल्क क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी जमा किया जा सकता है।
डॉ मनोरमा सिंह ने यह भी कहा कि इग्नू उन व्यक्तियों, जिन्होंने अपनी औपचारिक शिक्षा नहीं ग्रहण की है, उन्हें अपने पाठ्यक्रम बीपीपी के माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ने का अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। कोई भी व्यक्ति यदि 18 वर्ष की आयु से अधिक हो एवं 10वीं या 12वीं भी पास न हो, इग्नू के पाठ्क्रम बीपीपी के माध्यम से सीधे स्नातक जैसे बीए, बीकॉम एवं अन्य सार्टिफिकेट कार्यक्रम कर सकता है। इग्नू के अध्ययन केंद्र अनेक जेलों में भी संचालित किये जा रहे हैं एवं इग्नू सभी बंदियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है।
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि वे सभी इच्छुक विद्यार्थी जिन्हें इग्नू के किसी भी शैक्षणिक अथवा रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों में प्रवेश लेना है, अंतिम तिथि से पूर्व समस्त प्रमाण पत्र एवं निर्धारित शुल्क जो कि डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन-पत्र इग्नू क्षेत्रीय केंद्र बी-1/33, सेक्टर-एच, अलीगंज लखनऊ पर व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक से जमा कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]