स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। परिवहन मंत्री बंशीधर भगत ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में छात्राओं को उनके स्कूल तक निःशुल्क यात्रा योजना का राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर में छात्राओं को परिचय पत्र प्रदान करते हुए शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह बालिका शिक्षा के उन्नयन के लिए सरकार का एक ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण निर्णय है, जो देश में पहला प्रेरणादायक कदम है और जो महिला उत्थान के महत्व को इंगित करता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक निर्णय और भी हैं, जिनमें सस्ता राशन, 15 हजार में डाक्टरी, नंदादेवी एवं गौरादेवी कन्याधन योजना आदि। परिवहन मंत्री ने कहा कि छात्राओं की संख्या में वृद्धि करने, बालिका शिक्षा को बढ़ाने, छात्राओं की सुविधा वाली इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन से परिवहन निगम पर प्रति वर्ष 20 से 22 करोड़ का अतिरिक्त व्यय भार पडे़गा। उन्होंने इस योजना के प्रतिपादन के लिए मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को धन्यवाद दिया।
राजुपर क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी ने कहा कि विकास कार्य धरातल पर होने चाहिएं और घोषणाएं कोरी नहीं होनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि यह योजना बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम होगी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक शैलेष बगोली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 9 नवंबर 2011 को यह घोषणा की थी, जिसे क्रियान्वित कर दिया गया है। आवागमन की सुविधा से वंचित बालिकाएं अब इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी, सभी छात्राओं को निर्धारित प्रारूप वाला परिचय पत्र जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर छात्राएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
परिवहन मंत्री के हाथों छात्रा नगमा, मनीषा नेगी, ममता उनियाल, वर्षा नौटियाल, कृतिका रावत, प्रमिला आदि को प्रतीक के तौर पर परिचय पत्र दिए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमोहनी थपलियाल ने परिवहन मंत्री का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन पंकज तिवारी ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रेशम बोर्ड अजीत चौधरी, महानगर अध्यक्ष भाजपा पुनीत मित्तल, महामंत्री महानगर सुनील उनियाल, संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भूपेंद्र कठैत, अर्चना गहरवार संयुक्त प्रबंध निदेशक परिवहन निगम सहित विभाग के बरिष्ठ अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।