स्वतंत्र आवाज़
word map

शीला दीक्षित, एनसीसी कैडेटों से मिलीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

एनसीसी गार्ड ऑफ ऑनर/ncc guard of honour

नई दिल्ली। मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने नेशनल कैडेट कॉर्प्‍स का दौरा किया और कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को उनकी क्षमताओं को और बेहतर बनाने के लिए एक अनुकूल मंच प्रदान करता है। उन्‍होंने कहा कि हर वर्ष एनसीसी की गतिविधियों में एक अनूठी प्रगति देखी जा रही है। उन्‍होंने एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्‍ला से एनसीसी का दायरा और बढ़ाने को कहा ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा युवक इसमें शामिल हो सकें और इस अवसर का लाभ उठा सकें।
उन्‍होंने एनसीसी कैडेटों के अभ्‍यास, शिल्‍पकला और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्‍य क्षेत्रों में किये गये प्रदर्शनों की सराहना की। मुख्‍यमंत्री ने भविष्‍य के प्रतिभावान नेताओं के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। एनसीसी कैडेटों की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने इसके सदस्‍यों से युवाओं के भविष्‍य को संवारने के लक्ष्‍य को जारी रखने के साथ-साथ उनमें देश की नेतृत्‍व क्षमता के निर्माण का आह्वान किया।
इस गणतंत्र दिवस परेड शिविर में विभिन्‍न राज्‍यों और संघशासित प्रदेशों के 17 एनसीसी निदेशालयों से चुने हुए लगभग दो हजार कैडेट भाग ले रहे हैं, जिसमें छात्र एवं छात्राएं शामिल हैं। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में ये कैडेट सांस्‍कृतिक, राष्‍ट्रीय एकता, जागरूकता एवं संस्‍थागत प्रशिक्षण जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]