स्वतंत्र आवाज़
word map

फिल्म सिटी में हंगरी की कला प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

हंगरी की कला प्रदर्शनी/hungary's art exhibition

नोएडा। हंगरी के इंफॉरमेशन एंड कल्चर सेंटर की ओर से सोमवार को नोएडा फिल्म सिटी स्थित मारवाह स्टूडियो में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह में सेंटर के डायरेक्टर तिबोर कोवाक्स मुख्य अतिथि और हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता एशियन फिल्म अकादमी एवं टेलीविजन के निदेशक संदीप मारवाह ने की। समारोह में न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के कांबार इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के प्रोफेसर कार्ल बरदोश और वरिष्ठ पत्रकार अनूप भंडारी मौजूद थे। समारोह में संजय राठी ने हंगरी एंबेसी की इस कला प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कला प्रदर्शनी से सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है, यह प्रदर्शनी हंगरी और भारत के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और भी प्रगाढ़ करेगी। इस कला प्रदर्शनी की खासियत यह है कि इसमें भारत की झलक देखने को मिलती है। राठी ने संदीप मारवाह के प्रयासों की सराहना की और कहा कि मारवाह देशभर में जहां नए प्रोफेशनल्स तैयार कर रहे हैं, वहीं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी उनकी अहम भूमिका है। संदीप मारवाह ने समारोह में संजय राठी को इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन क्लब की आजीवन सदस्यता प्रदान की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]